फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर व प्रीति झिंगियानी ने किया दिव्या सिंह को पुरस्कृत

दिव्या सिंह ने हासिल किया नेशनल ब्राईडल कंपटीशन एण्ड नारी शक्ति अवार्ड में टॉप 5 में स्थान

हरिद्वार। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित नेशनल ब्राईडल कंपटीशन एण्ड नारी शक्ति अवार्ड प्रतियोगिता में टॉप 5 में स्थान बनाकर उपनगरी ज्वालापुर के शास्त्री नगर निवासी दिव्या सिंह ने धर्मनगरी हरिद्वार व उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर व प्रीति झिंगियानी ने पांचों प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान किए। ब्यूटी पार्लर संचालिका दिव्या सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। बालिकाओं की शिक्षा में समानता को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों को निर्णायक भूमिका निभाने की आवश्यकता है। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि उचित मंच व प्रोत्साहन मिले तो उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं देश दुनिया में नाम राज्य का रोशन कर सकती हैं। दिव्या सिंह ने बताया कि वे शुरू ही कुछ अलग करना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने ब्यूटीशियन के क्षेत्र को चुना। कड़ी मेहनत व परिवार के सहयोग से उन्होंने इस क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया। उन्होंने बताया कि पति अजीत सिंह सहित पूरे परिवार को पूरा सहयोग उन्हें हमेशा मिला है। ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनना चाहिए। स्वावलंबी बनकर महिलाएं परिवार की आर्थिक तौर पर मदद करने के साथ समाज में एक बेहतर स्थान बना सकती है। दिव्या सिंह को इंडियन ब्यूटी एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता विशाल राठौर व सुनील कुमार ने दिव्या सिंह को बधाई देते हुए कहा कि दिव्या सिंह को मिली सफलता से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version