बारात नहीं लाने पर दूल्हा समेत छह पर मुकदमा दर्ज

रुड़की।  देहज की मांग पूरी होने नहीं होने पर बारात नहीं पहुंची। तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे समेत छह लोगों के खिलाफ देहज मांगने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी डालूवाला खुर्द निवासी मोहन सिंह पुत्र रमेश सिह के साथ तय हुई थी। सगाई में 1. 51 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर और परिवार के लिए कपड़े दिए थे। सात जुलाई को मढ़ा और आठ जुलाई को बारात आनी थी। परिवार के सभी लोग शुक्रवार को शादी की तैयारी में जुटे हुए थे और बारात आने का इंतजार कर रहे थे। दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। देहज में एक कार और 11 लाख रुपये नगद मांगने लगे। दुल्हन के पिता ने कार और नगद राशि देने से इनकार कर दिया तो दूल्हे के परिवार वालो ने फोन बंद कर दिए। दोपहर दो बजे के आसपास गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी की बारात नहीं आ रही है। पुलिस ने दूल्हा मोहन सिंह, उसके पिता रमेश,माता पाटो देवी, शुशील सिंह, कमल सिंह और अमरपाल के खिलाफ के मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version