खेत में मिट्टी डालने को लेकर मारपीट, नौ पर केस

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के मरगूबपुर में खेत में मिट्टी डालने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 21 जुलाई की रात की है। शिकायतकर्ता मुकर्रम पुत्र शरीफ निवासी मरगूबपुर का आरोप है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था। आरोप है गांव के ही कई लोग खेत में पहुंच गए। खेत में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शाम को मामला घर पहुंचा तो दोनों परिवार हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि आरिफ, सलीम, तमरेज, सलीम, ताहिर, जाबिर, अयूब, सत्तार, अब्दुल हमीद निवासी मरगूबपुर के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर रविवार रात दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उनके खेत में जबरन ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लाकर डाल रहा था। विरोध करने पर गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब वह घर गया तो दूसरे पक्ष उनके घर पर आ धमके। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *