13/08/2020
फेसबुक पर आपत्तिजनक और भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया (फेसबुक) पर आपत्तिजनक और भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाले युवक को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हिन्दू जागरण मंच के महानगर महामंत्री सुचित पांडेय की तहरीर पर की गई। एसओ सुशील कुमार ने कहा भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाले की प्रोफाइल और पोस्ट की यूआरएल आईडी की जांच की गई। पर्याप्त साक्ष्य एकत्र करने के उपरांत आरोपी शहजाद खान पुत्र खलीक अहमद निवासी लाइन नंबर 8 वनभूलपुरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।