फसलों के नुकसान पर बीमा राशि न मिलने से किसानों में आक्रोश

विकासनगर(आरएनएस)।  किसानों को कृषि बीमा कंपनी से पिछले वर्ष फसलों को हुए नुकसान की एवज में अभी तक बीमा राशि नहीं मिली है। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर‌ भुगतान करवाने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि तहसील क्षेत्र के लगभग दो हजार से अधिक किसानों ने 2023 में खरीफ फसल में टमाटर, अदरक-लहसुन, राजमा, दलहन फसलों का बीमा कराया था। कहा कि पिछले वर्ष उनकी फसलें खराब हो गई थीं। इससे बीमा कंपनी को अवगत करा दिया गया था। कंपनी ने नुकसान का आकलन कर शीघ्र बीमा राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया। किसानों ने एसडीएम से बीमा कंपनी से शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दिगंबर राणा, भरत राणा, अजयपाल राना, राजेन्द्र, अबल दास, टिंकू, अर्श बिल्जवान, मातबर सिंह, विरेन्द्र जोशी, तिरलोक सिंह, रामचंद्र, रणबीर, केवल सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version