फरसाली पट्टी के गांवों में एक हफ्ते से संचार सुविधा ठप

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र में नगर से गांवों तक बीएसएनएल की संचार सेवा का बाधित होना आम होता जा रहा है। कभी नगर में सिगनल नहीं मिलते तो कभी ग्रामीण इलाकों में मोबाइल शोपीस बन जाते हैं। इन दिनों क्षेत्र की फरसाली पट्टी की संचार सेवा ठप है। एक हफ्ते से गांव में मोबाइल फोन बंद पड़े हैं। डाकखाने और कार्यालयों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। परेशान ग्रामीणों ने विभाग से जल्द संचार सेव बहाल करने की मांग की है।
फरसाली पट्टी के तहत 10 ग्राम पंचायत और दो दर्जन के करीब तोक आते हैं। जहां 10 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। क्षेत्र की संचार सेवा की आपूर्ति के लिए फरसाली गांव में बीएसएनएल का टावर लगा है। अक्सर टावर खराब रहता है। इसके कारण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले आठ दिन से टावर खराब है। इसके कारण लोगों के मोबाइल शोपीस बने हैं। लोग मोबाइल पर बात नहीं कर रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग नहीं होने से घरेलू गैस कनेक्शन, ऑनलाइन पढ़ाई सहित अन्य कार्य भी बाधित हो गए हैं। बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। डाकखाने के कामकाज पर भी असर पड़ा है। पोस्टमास्टर को जरूरी काम निपटाने के लिए 20 किमी दूर कपकोट जाना पड़ रहा है। विभिन्न गांवों के प्रधान भूपाल सिंह कोरंगा, हेमलता देवी, लीला देवी, त्रिलोक चंद्र, कमला देवी, गणेश मर्तोलिया, भागीरथी देवी, नरेद्र गिरी आदि ने विभाग से जल्द संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी परेशानी का स्थाई निदान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version