कांग्रेस ने की धमकी देने वाले जिपं सदस्य पर कार्रवाई की मांग

बागेश्वर। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और उनके परिवार को धमकी देने वाले जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कांग्रेस ने तेज कर दी है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बुधवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रैखोली निवासी युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत और उनके परिवार के सदस्य उनकी मां, विधवा भाभी को जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह रावत ने धमकाया और अश्लील भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा मारने की धमकी भी दी है। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और संबंधित जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो अपराधियों के हौसले भी बुलंद होंगे। इस मौके पर महेश पंत, बहादुर सिंह बिष्ट, प्रकाश उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, कवि जोशी, दीपक आदि मौजूद थे। इधर, जिला पंचायत सदस्य ने आरोपों को निराधार बताया है।