फार्म संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा  

हरिद्वार। मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर हुए विवाद में एक विवाह मंडप संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैटरिंग करने वाले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट में बेहद बुरी तरह घायल हुए युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने विवाह मंडप संचालक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पथरी के गांव धनपुरा का रहने वाला लोकेश कश्यप पुत्र ईलम सिंह पेशे से कैटरिंग का कार्य करता है। 22 तारीख को लक्सर मार्ग पर बने वेलकम फार्म में कैटरिंग का कार्य करने पहुंचा था। फार्म संचालक विकास निवासी गांव पंजनहेडी ने उसकी मोटरसाइकिल फार्म के गेट के बाहर पार्क करा दी थी। कुछ देर बाद उसकी मोटर साइकिल गायब मिली। इस संबंध में जब उसने बातचीत करनी चाही तो आरोप है कि विकास ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि गाली गलौच का विरोध करने पर फार्म संचालक विकास ने अपने साथी सुमित कश्यप निवासी ग्राम अजीतपुर, वंश उर्फ काला निवासी ग्राम अजीतपुर, शिक्षित निवासी ग्राम कटारपुर, अरुण व रोहित निवासीगण लक्सर के साथ मिलकर लाठी डंडे के साथ उस पर हमला बोल दिया। उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुए घायल कर दिया। मौके पर बेहोश हो गए युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।  प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version