फर्जीवाड़ा कर रहे दलालों पर अंकुश लगाने कि मांग को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर। समाज कल्याण विभाग व श्रम कल्याण विभाग में दलालों द्वारा हो रहे फर्जीवाड़ा को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजकर इस पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। शुक्रवार को बसपा के लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल व महानगरअध्यक्ष डॉ. एमए राहुल के नेतृत्व में बसपाईयों ने ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापान में कहा कि कुछ दलाल समाज कल्याण विभाग एवं श्रम कल्याण विभाग में फर्जीवाड़ा कर रहे सरकार को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे है। सरकार द्वारा कन्या विवाह हेतु अनुदान के नाम फर्जी विवाह का कार्ड बनवाकर उसे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत सर्टिफिकेट प्राप्त कर उसे समाज कल्याण विभाग व श्रम कल्याण विभाग में दलालों द्वारा फाइल लगवाकर विभाग की तरफ से अनुदान प्राप्त कर आधा खुद रख लिया जाता है तथा आधा कार्ड धारक को दिया जाता है। ज्ञापन में बताया कि यह फर्जीवाडा विभागों में जोर-शोर से चल रहा है। बसपाईयों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जरूरतमंद लोगों को ही अनुदान देने की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्यवाही न होने पर समाज कल्याण विभाग के सामने धरना देने पर मजबूर होंगे। उन्होंने एसडीएम से भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग की। यहां विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, जिला प्रभारी खूब सिंह, गौरव कश्यप, कमर अब्बास, डॉ. इंदर सिंह सागर, राजेन्द्र कुमार, विजय कश्यप, गौरव कश्यम, साहेब सकलानौ, राजीव, मोहित, रोहित आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version