फर्जी रवन्ना काटने में स्टोन क्रशर स्वामी पर केस

रुड़की।  लक्सर क्षेत्र में प्रशासन की टीम की ओर से सीज स्टोन क्रशर मालिक ने खनिज सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को फर्जी रवन्ना काटकर दे दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के बाद जांच की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस क्रशर स्वामी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। डीएम के आदेश पर पिछले दिनों राजस्व और खनन विभाग के अधिकारियों ने भोगपुर गांव के पास हिमगंगे स्टोन क्रशर का निरीक्षण किया था। अनियमितता पाए जाने पर टीम ने इसे सील कर दिया गया था। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज ममगाई, सिपाही अनिल कुमार और दीपक मंगलवार की रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम ने खनिज सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर को रोका और पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक ने हिमगंगे स्टोन क्रशर से मंगलवार को ही जारी रवन्ना पुलिस को दिखाया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि स्टोन क्रशर के मालिक शराफत पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बाड़ीटीप, लक्सर और बहादराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुस्तफाबाद गांव निवासी ट्रैक्टर चालक जुल्फान पुत्र मोहम्मद इस्माइल के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक जुल्फान को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Exit mobile version