फर्जी मतदान को लेकर खत्याड़ी में विवाद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के लगी ग्राम पंचायत खत्याड़ी बूथ में सोमवार को फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया है। भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया। भाजपा ने आरोप लगाया की बूथ संख्या 106 में एक मतदान कर्मचारी ने कुछ बुजुर्ग वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही। पता चलने पर मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बूथ पर पहुंचे अधिकारियों से शिकायत की। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। वहीं बूथ संख्या 108 में फर्जी वोट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दूरभाष से शिकायत की। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता द्वारा पहचान से संबंधित दस्तावेज दिखाए गए। इसके बाद उसे मतदान करने दिया गया, लेकिन उन दौरान जो भी प्रत्याशी के एजेंट वहां पर थे उनके द्वारा कोई आपत्ति नही की गई। इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए आरओ को मौके पर भेजा गया।


Exit mobile version