फर्जी हस्ताक्षर कर खातों से गबन का वांछित गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सोमेश्वर पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों के खातों से हजारों की धनराशि हड़पने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने एफआईआर संख्या-01/25 धारा 316 (5) बीएनएस से संबंधित वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की। वांछित अभियुक्त बसंत लाल आर्या (43 वर्ष) पुत्र धनीराम आर्या, निवासी ग्राम झिझाड़, सोमेश्वर, जनपद अल्मोड़ा, लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खातों से लगभग 94 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकालने का आरोप है। सोमेश्वर पुलिस टीम इस मामले में लगातार दबिश दे रही थी। अंततः 4 मार्च को पुलिस ने अभियुक्त बसंत लाल आर्या को साई पुल के पास सोमेश्वर से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत कर दिया है। यहाँ सोमेश्वर पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, होम गार्ड महेंद्र गिरी, गोविंद सिंह और वीरेंद्र राम शामिल रहे।