फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोगों को डॉक्टर ने भगाया

काशीपुर। दिव्यांग पेंशन के लेने के चक्कर में कुछ लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं। सरकारी अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे कई लोगों को डांट कर वापस लौटा दिया। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में हर महीने के तीसरे बुधवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। बीते बुधवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान अपने कक्ष में बैठकर दिव्यांग प्रमाण बना रहे थे। डॉ. चौहान ने करीब 12-13 दिव्यांगों की जांच करने के बाद प्रमाण पत्र बनाए। इस दौरान करीब पचास फीसदी मरीज हाथ या पैर मोड़कर उनके कक्ष में पहुंचे और हाथ-पैर नहीं मुड़ने की बात कही। डॉक्टर ने सीधा करने का प्रयास किया तो वह आसानी से ठीक हो गए। इस पर डॉक्टर ने उन्हें डांट लगाकर और दोबारा ऐसा न करने की बात कहकर कक्ष के बाहर निकाल दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि करीब पचास फीसदी मरीज फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए हाथ या पैर मोड़कर पहुंचे थे। हल्के से ही प्रयास में आसानी सीधे हो गए। ऐसे मरीज सरकार से दिव्यांग पेंशन पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जरूरतमंद व्यक्ति का हक मारने वाले ऐसे लोगों पर अंकुश लगना चाहिए।