फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाने पर सीएससी संचालक समेत दो गिरफ्तार
काशीपुर। फर्जी आय प्रमाणपत्र के जरिए नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने के मामले में पुलिस ने जन सेवा केंद्र (सीएससी) संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि 31 मई को डीपीओ उदय प्रताप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी दिलशाद हुसैन पुत्र मो.इब्राहीम ने नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने को आय प्रमाणपत्र लगाया था। जांच में प्रमाणपत्र में आय 84 हजार की जगह 72 हजार रुपये करना पाया गया। बताया कि गांव के ही अबुल हसन पुत्र फरीद आजम जोकि जन सेवा केंद्र चलाता है, ने लैपटॉप व प्रिंटर के जरिए असली आय प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ की। इसके बाद योजना का लाभ लेने को कूटरचित आय प्रमाणपत्र को सीडीपीओ कार्यालय में जमा कर दिया गया। सीओ ने बताया कि जनसेवा केंद्र के खिलाफ डीएम को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। विवेचना के बाद दोनों को महुआडाबरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआई धीरज वर्मा, महिपाल सिंह आदि रहे।