Site icon RNS INDIA NEWS

रिश्वत लेने के आरोप में लिपिक निलंबित

रुद्रपुर। नगरपालिका परिषद के लिपिक को दो हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर ईओ ने यह कार्रवाई की है। साथ ही लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की गई है। नगरपालिका में कार्यरत लिपिक शिव प्रसाद गुप्ता पर किसी काम को कराने के एवज में दो हजार रुपये लेने का आरोप लगा था। इस मामले में एक व्यक्ति ने उनको रुपये देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो के आधार पर चेयरमैन गुलाम गौस के निर्देश पर ईओ जगदीश चंद्रा ने उनको निलंबित कर दिया है। ईओ ने बताया कि लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की गई है। निलंबन की अवधि में शिवप्रसाद गुप्ता, उपजिलाधिकारी बाजपुर, कैम्प गदरपुर से संबद्ध रहेंगे। वहीं उनके दायित्वों को अन्य लिपिक अशोक कुमार बांगा को सौंपा गया है। वहीं निलंबित किए गए लिपिक शिव प्रसाद गुप्ता का कहना है कि उन्हें साजिशन फंसाया गया है।


Exit mobile version