
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से लगभग 300 किलो आरडीएक्स, दो एके-47 राइफलें, 84 कारतूस और कुछ रासायनिक पदार्थ जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय की गई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस को फरीदाबाद में किराए पर लिए गए एक कमरे की जानकारी मिली, जिसके बाद छापेमारी की गई।
बताया गया कि कश्मीर निवासी डॉक्टर मुजाहिल शकील ने फरीदाबाद में यह कमरा किराए पर लिया था। वह यहां स्वयं नहीं रहता था, बल्कि कमरे का उपयोग केवल सामान रखने के लिए किया जाता था। पुलिस ने कमरे से 14 बैग बरामद किए, जिनमें विस्फोटक सामग्री और हथियार रखे गए थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह कमरा लगभग तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था।
छापेमारी के दौरान 10 से 12 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले के तार जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।







