फरार हुई युवती प्रेमी के साथ बरामद, परिजनों संग जाने से किया साफ इनकार
नैनीताल। बीते दिनों फरार हुई युवती को पुलिस ने हल्द्वानी में प्रेमी के साथ धर लिया। परिजनों के दबाव पर पुलिस ने युवती को मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश किया, जहां युवती द्वारा परिजनों के साथ जाने से इनकार और प्रेमी के साथ जाने की मंशा के बाद उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगर के समीप भूमियाधार क्षेत्र की युवती बीते दिनों अपने घर से फरार हो गई थी। देर शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद युवती के परिजन जनप्रतिनिधियों के साथ तल्लीताल थाने पहुंचे, जहां युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती की खोजबीन शुरू कर दी। पूरी रात खोजबीन के बाद गुरुवार को युवती के राजपुरा हल्द्वानी क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर लिया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज किए गए। युवती ने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।