तांडव और मिर्जापुर विवाद के बाद टल गई द फैमिली मैन 2 की रिलीज
पिछले कुछ दिनों से ऐमजॉन प्राइम वीडियो की 2 वेब सीरीज तांडव और मिर्जापुर पर काफी विवाद हुआ है। इन दोनों सीरीज के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इन विवादों को देखते हुए ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 की रिलीज को अनिश्चित समय तक के लिए टाल दिया है। इस पॉप्युलर वेब सीरीज के सेकंड पार्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐमजॉन प्राइम की पिछली दो सीरीज पर लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं जिसके बाद कंपनी को लगता है कि यह द फैमिली मैन 2 को रिलीज किए जाने का सही समय नहीं है। इस सीरीज का रिलीज नहीं होना इसके लीड ऐक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर राज-डीके के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। इस सीरीज को 12 फरवरी को जबकि इसके ट्रेलर को 19 जनवरी को रिलीज किया जाना था। अब ट्रेलर को नई रिलीज डेट के नजदीक रिलीज किया जाएगा। हालांकि फैमिली मैन के पिछले सीजन में भी कोई भी ऐसा सीन या डायलॉग नहीं था जिसपर विवाद हुआ हो। मगर सूत्र का कहना है कि ऐमजॉन को लगता है कि इस समय किसी भी चीज पर विवाद हो सकता है तो यह इतनी बड़ी सीरीज रिलीज करने का सही टाइम नहीं है।