फैक्ट्रीकर्मी को गोली मारकर बाइक लूटी

काशीपुर। तीन युवकों ने एक फैक्ट्रीकर्मी को गोली मारकर बाइक लूट ली। घायल फैक्ट्रीकर्मी को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। मामला रुपयों के लेन-देन का बताया जा रहा है। ग्राम सरवरखेड़ा, नीलकंठ कॉलोनी निवासी संजय पुत्र विजयपाल ग्राम हरियावाला के पास स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। संजय ने बताया कि 17 मार्च की रात वह घर की ओर जा रहा था। इसी बीच बाग के पास कॉलोनी का ही जय सिंह मिला। वह उसे किसी शराब पीये व्यक्ति को लेकर आने की बात कहकर अपने साथ ले गया। जहां पहले से ही जोगा सिंह और एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा था। बताया कि आरोपी उसके भाई से रकम का लेन-देन होने की बात कहकर हिसाब करने को कहने लगे। उसने भाई से बात करने को कहा तो आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। आरोप लगाया कि इसी बीच एक आरोपी जोगा ने तमंचे से उसे बांये हाथ में गोली मार दी और फिर तीनों बाइक लेकर फरार हो गये। घायल को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे रेफर के बाद मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुंडा थाना पुलिस ने घायल के भाई ओमकार की तहरीर पर जय सिंह, जोगा और एक अन्य के खिलाफ धारा 307, 392, 323 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मंडी चौकी इंचार्ज विजेंद्र मालियान ने बताया कि युवक को गोली तो लगी है, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। गोली लगने के बाद अगले दिन दोपहर में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जिसने मुकदमा दर्ज कराया है उसका अब पुलिस से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!