फैक्ट्री से एल्यूमीनियम चोरी मामले में सात गिरफ्तार

रुड़की। औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित एल्यूमीनियम फैक्ट्री की गाड़ी से स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक व परिचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद हुआ। मामले में एक कबाड़ी का एक साथी अभी फरार है। रायपुर क्षेत्र में स्थित पेरागोन एल्यूमीनियम इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में एचआर मैनेजरर खालिद जहीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी फैक्ट्री में दिल्ली से एल्यूमिनियम स्क्रैप की एक गाड़ी आई थी। जिसमें दिल्ली से आया स्क्रैब की तुलाई करायी गई तो गाड़ी में 2785 किलोग्राम एल्यूमीनियम स्क्रैब कम पाया गया। मैनेजर खालिद जहीर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच की तो चोरी किया हुआ एल्यूमीनियम स्क्रैब फैक्ट्री के स्टोर कीपर, गाडी चालक, हेल्पर समेत 7 लोगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि रॉ-मैटेरियल स्क्रैब चोरी के मामले में मामला दर्ज करने के साथ ही गाड़ी चालक नाहिद निवासी खालापार मेरठ रोड कोतवाली मुजफ्फरनगर, हेल्पर संदीप कुमार निवासी मंगल नगर गोंडा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश, गौरव कुमार निवासी नौगांव थाना सतपुली पौड़ी गढवाल, पिछले 7 वर्षो से स्टोर की जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी पश्चिमी शिवपुरम पनियाला रोड रुड़की कोतवाली गंगनहर, सामान खरीदने वाले कबाड़ी सलमान निवासी खेलपुर जनपद हरिद्वार, शाकिर निवासी शहाबुद्दीनपुर, शोयब निवासी सिसौना थाना भगवानपुर को खरीदे गए एल्यूमीनियम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है। साथ ही फरार कबाड़ी के साथी की तलाश की जा रही है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!