फैक्ट्री में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
रुड़की। टायर फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे कुड़ी नेतवाला के युवक ने देर रात देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची देहरादून पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लक्सर पुलिस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है। लक्सर के कुड़ी नेतवाला गांव निवासी राजेंद्र कश्यप का बेटा शुभम (20 साल) एक स्थानीय टायर फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन काम करता था। शनिवार रात में उसकी ड्यूटी टायरों की फिनिशंग करने वाले डिपार्टमेंट में लगी हुई थी। रविवार सुबह दस बजे उसकी ड्यूटी खत्म होनी थी। पर साढ़े नौ बजे अचानक फिनिशिंग के लिए रखे टायरों में आग लग गई। शुभम भी इस आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे लक्सर के एक निजी अस्पताल भेजा, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बाद में उसे देहरादून के अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात शुभम की मौत हो गई। मेडिकोलीगल मामला होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने देहरादून की स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने शव को गांव लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लक्सर के कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने युवक की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि पुलिस को तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।