फैक्ट्री की दोमंजिल से गिरकर मशीन ऑपरेटर की मौत

काशीपुर(आरएनएस)।  फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर मशीन पर काम कर रहे ऑपरेटर की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना रेहड़ जिला बिजनौर के गांव उदयपुर निवासी ऋषिपाल सिंह (56) पुत्र मितान सिंह जसपुर के गांव अंगदपुर में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के भतीजे धर्मवीर सिंह ने बताया कि ऋषिपाल सिंह पिछले लगभग तीन वर्षों से फैक्ट्री में ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि ऋषिपाल सिंह नाइट शिफ्ट में फैक्ट्री के दोमंजिला मकान पर लगी मशीन पर काम कर रहा था। अचानक वह फैक्ट्री के प्रथम तल पर पड़ा मिला। उसे आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने ऋषिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे धर्मपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दो माह बाद थी बेटी की शादी
मृतक ऋषिपाल सिंह की पुत्री की दो माह बाद शादी थी। परिवार शादियों की तैयारी में लगा था। मौत से घर में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियों व एक पुत्र को रोता-बिलखता छोड़ गया है। मृतक की पत्नी स्वाति चौहान ने बताया की 19 फरवरी को उनकी बेटी संगीता चौहान की शादी होनी थी।


Exit mobile version