फेसबुक से बढ़ाया मेलजोल, फिर नाबालिग को झांसे में लेकर फरार हुआ एक बच्चे का बाप
पिथौरागढ़। नाचनी के एक गांव की नाबालिग से नैनीताल निवासी एक बच्चे के पिता ने फेसबुक के माध्यम से मेलजोल बढ़ाया। मौका मिलते ही आरोपी नाबालिग को अपने झांसे में लेकर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार व नाबालिग को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला नाचनी थाने का है। नजदीकी गांव की नाबालिग बगैर परिजनों को बताए घर से चली गई। बीते 11 नवंबर को परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस नाबालिग की खोजबीन में जुट गई। पुलिस टीम नाबालिग की तलाश में रामनगर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को रामनगर निवासी प्रकाश राम पुत्र मोहन राम के पास से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत ने बताया आरोपी ने पहले फेसबुक पर नाबालिग से मेलजोल बढ़ाया। मौका मिलते ही उसे झांसे में लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।