फेसबुक से हुआ प्यार और रात गुजारनी पड़ी कोतवाली में

हल्द्वानी। रानीखेत की एक युवती को फेसबुक पर हल्द्वानी के युवक से दोस्ती के बाद हुए प्यार के फेर में कोतवाली में रात गुजारनी पड़ गई।
बताया गया है कि युवती तीन दिन पहले घर से नौकरी करने जाने की बात कह कर अपने फेसबुक के प्रेमी युवक से मिलने हल्द्वानी पहुंची। दो दिन प्रेमी ने उसे अपने साथ रखा लेकिन गुरुवार रात झगड़ा होने पर उसे भगा दिया।
रात को अनजाने शहर में बेसहारा भटक रही युवती को दो भले युवक उसे किसी अनहोनी से बचाने के लिए पुलिस कोतवाली पहुंचा गए। यहां युवती ने पुलिस को आपबीती बताई। लेकिन रहने का कोई आसरा न होने पर युवती को कोतवाली में ही रात गुजारनी पड़ गई।
सुबह सूचना मिलने पर वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक सरोजनी जोशी ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस की मदद से युवती के परिजनों व युवक का पता लगाया। इसके बाद उसे उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!