फैब्रिकेटेड बॉक्स की विधि से बनाया जाए वैकल्पिक मार्ग : कोठियाल

ह्यूम पाइप विधि का किया विरोध कहा यह बहुत पुरानी विधि है

ऋषिकेश।  कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को रानीपोखरी पुल का जायजा लिया। उन्होंने जाखन नदी पर बन रहे वैकल्पिक मार्ग में ह्यूम पाइप की विधि पर विरोध जताया। कहा कि सरकार यहां राजनीति को दूर रखते हुए फैब्रिकेटेड बॉक्स की विधि से पुल तैयार करे। बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल रानीपोखरी पहुंचे। उन्होंने यहां जाखन नदी के ऊपर बने टूटे पुल का जायजा लिया। साथ ही जाखन नदी में टूटे पुल के समानांतर बन रहे वैकल्पिक मार्ग में डाले जा रहे ह्यूम पाइप की विधि का विरोध किया। कहा कि यह बहुत ही पुरानी विधि है। पानी का स्तर बढऩे पर यह दोबारा बह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत में नई टेक्नालॉजी के अनुसार फैब्रिकेटेड बॉक्स की विधि से बहुत जल्दी पुल तैयार किए जाते हैं। इनका उपयोग वर्तमान में चलन में है। उन्होंने कहा कि राजनीति को दूर रखते हुए इस समय जनता को सहूलियत देने का समय है। उन्होंने सरकार से जनहित में कार्य करते हुए फैब्रिकेटेड बॉक्स की विधि से पुल तैयार करने की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version