फांसी के फंदे पर लटका मिला ट्रक चालक
रुद्रपुर(आरएनएस)। बंगाली कालोनी पुलभट्टा में ट्रक चालक का शव उसके घर मे फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 48 वर्षीय शेर सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी बंगाली कालोनी पुलभट्टा ट्रक चालक था। पुलिस ने बताया कि वह शराब का सेवन करता था। जिसके कारण उसके परिवार में विवाद रहता था। गुरुवार रात्रि परिजनों ने उसका शव दूसरी मंजिल पर बने कमरे की छत पर फांसी के फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। – धीरज वर्मा, एसआई