राम मंदिर निर्माण शिलान्यास पर दीयों से सजेगी हरकी पैड़ी
हरिद्वार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन 5 अगस्त को श्री गंगा सभा हरकी पैड़ी क्षेत्र को दीयों से सजायेगी। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने धर्मनगरी के लोगों से अपने घरों के बाहर 5 अगस्त को दिये जलाने और श्री राम नाम जप करने का आग्रह किया है।
तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम ऐतिहासिक पल है। आम जनमानस भी इस ऐतिहासिक क्षण का साथी बनते हुए अपने घरों के बाहर दीये जरूर जलाए। तन्मय ने कहा कि ऐतिहासिक क्षण को पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। इसलिए श्री गंगा सभा 5 अगस्त को हरकी पैड़ी क्षेत्र को दीयों से सजाएगी और भगवान श्री राम का पूजन करेगी। उधर, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर बालकानन्द गिरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं और प्रत्येक भारतवासी के हृदय में विराजमान हैं। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहा प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व दर्शनीय व विश्व वंदनीय होगा। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन में उनके गुरुदेव स्वामी परमानन्द गिरी शामिल होंगे।