ईपीएफओ का सात जिलों में निधि आपके द्वार कार्यक्रम
देहरादून(आरएनएस)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) की ओर से निधि आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन देहरादून समेत सात जिलों में किया जा रहा है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि निधि आपके द्वार का आयोजन 27 मई को किया जाएगा। इसमें पीएफ अंशधारकों, पेंशनर्स और नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ईपीएफओ कमिश्नर विश्वजीत सागर ने बताया कि यह कार्यक्रम देहरादून जिले में सेलाकुई स्थित मैसर्स हनीवेल एलेक्ट्रिक्लस डिवाइस एवं सिस्टम इंडिया लिमिटेड, हरिद्वार में बहादराबाद मकिनो ऑटोमोटिव, टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी स्थित मैक्स इन्फ्रा लिमिटेड, रुद्रप्रयाग में नगर पालिका कार्यालय, चमोली के गौचर स्थित नगर पालिका कार्यालय और उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसमें अश्रित पेंशन, पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर आश्रितों के पेंशन लाभ समेत पेंशन हेल्प डेस्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की टीम भी मौजूद रहेगी, जो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगी। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन भुगतान के आदेश भी दिए जाएंगे।