“पर्यावरण एवं जल संरक्षण” विषय पर जिला स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/ चित्र कला प्रतियोगिता का घोषित हुआ परिणाम

अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी)।पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हरेला पर्व के अवसर पर “पर्यावरण एवं जल संरक्षण” विषय पर एक जिला स्तरीय आन लाइन पोस्टर/ चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता को दो वर्गों प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में बांटा गया था। प्रतियोगिता में कुल 272 वैध प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। इनमें से 227 प्रविष्टियाँ जूनियर वर्ग में एवं 45 प्रविष्टियाँ प्राथमिक वर्ग में थीं। सभी प्रविष्टियों का आकलन निर्णायक मंडल के तीन विशेषज्ञों द्वारा किया गया एवं तीनों विशेषज्ञों के औसत आकलन के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम तैयार किया गया। उक्त प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जो कि निम्नवत है:

जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 10 तक)
प्रथम स्थान: कु. शानवी नेगी, कक्षा 8, कुमाऊँ पब्लिक स्कूल, द्वाराहाट।

द्वितीय स्थान: (1) कु. ज्योत्सना त्रिपाठी, कक्षा 7, मानस पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा।
(2) कु. कीर्तका पटवाल, कक्षा 10, विवेकानंद इण्टर कालेज, अल्मोड़ा

तृतीय स्थान: (1) गौरव पटेलिया, कक्षा 9, विवेकानंद इण्टर कालेज, अल्मोड़ा
(2) कु. आस्था नेगी, कक्षा 6, राजीव नवोदय विद्यालय, चौनौलिया

प्राथमिक वर्ग (कक्षा 1 से 5 तक)
प्रथम स्थान: शुभम बिष्ट, कक्षा 5, केन्द्रीय विद्यालय, रानीखेत।

द्वितीय स्थान: धैर्य जोशी, कक्षा 2, कनोसा कान्वेंट स्कूल, रानीखेत

तृतीय स्थान: कु. इशा, कक्षा 4, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जैना

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि उत्तराखंड की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद। हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सफल प्रतिभागियों को कोरोना संक्रमण काल के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को कुछ समय पश्चात उनके वट्सअप/ईमेल पर प्रमाणपत्र भेज दिये जायेंगे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *