इंजीनियरिंग कालेज की प्रयोगशाला में लगी आग

चमोली। इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैंण(गोपेश्वर) की कम्प्यूटर लैब में आग लगी पर फायर सर्विस ने तत्काल काबू पा लिया, जिससे बड़ी हानि होने से टल गयी। फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को संदीप कोटनाला द्वारा फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना दी गयी कि इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैंण की कम्प्यूटर लैब में आग लगी है। इस सूचना पर फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपकरणों व दो फायर टेंडरों सहित मौके पर पंहुचकर लैब में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। फायर सर्विस गोपेश्वर की त्वरित कार्यवाही से एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से रोकी गई। समय रहते आग पर काबू पाने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।