एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराये 3 आतंकी, एक ने किया आत्मसमर्पण

श्रीनगर, 6 मई (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं एक नए भर्ती हुए आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, भर्ती होने वाले आतंकी की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में की गई है, वो अल बदर आतंकी संगठन में शामिल होने वाला नया आतंकी था।
तड़के बताया गया था कि मुठभेड़ शोपियां के कनिगाम में शुरू हो गई है और कुछ आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में आ गए हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि शोपियां में जहां मुठभेड़ हो रही है वहां अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए स्थानीय आतंकी घेरे में आ गए हैं। पुलिस का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि वो हथियार डाल कर समर्पण कर दें।
बता दें कि पिछले महीने ही सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल बदर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था। आतंकी की पहचान गुलज़ार अहमद भट निवासी बथपोरा अरवानी अनंतनाग के रूप में हुई थी।
मार्च के महीने में भी जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन अल-बदर का डिवीजनल कमांडर गनई ख्वाजा को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी से हथियार और ढेर सारी गोलियां बरामद की गई थीं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version