इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू

देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईएसबीटी से राजपुर रूट पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। कोरोना के चलते कर्फ्यू लगने के बाद 22 अप्रैल को सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध लगने के बाद बसें चलनी बंद हो गई थी। अब इन्हें अनलॉक प्रक्रिया के तहत फिर से चलाया जा रहा है। पहले आईएसबीटी से राजपुर रूट पर चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए आईएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आईटीआई निरंजनपुर, सब्जी मंडी चैक, पटेल नगर पुलिस चौकी, लाल पुल, पीएनबी पटेलनगर, माता वाला बाग, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चैक, साइबर थाना, तहसील चौक, दर्शनलाल चैक, क्लॉक टॉवर, गांधी पार्क,सेंट जोसेफ अकेडमी,सचिवालय, बहल चौक, दिलाराम चैक, मधुबन होटल, अजंता चौक, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआईवीएच फ्रंट गेट, जाखन,पेसिफिक मॉल, इंदर बाबा मार्ग, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस,जीआरडी संस्थान, राजपुर में स्टॉपेज बनाए गए हैं। इसके अलावा रायपुर से सेलाकुई रूट पर भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन जल्द आरम्भ कर दिया जाएगा।