एकल विद्यालयों के शिक्षकों को बांटे टेबलेट

विकासनगर। एकल अभियान उत्तराखंड की की ओर से संच धर्मावाला में इ शिक्षा की शुरुआत की गई। धर्मावाला संच के तहत संचालित सभी शिक्षकों को दो-दो टेबलेट वितरित किए गए। जिससे संसाधनों के अभाव में कोई भी बच्चा गुणवत्तापरक शिक्षा से वंचित न रह सके। अब इन विद्यालयों में भी बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही दुनिया में घट रही घटनाओं की जानकारी मिलेगी।
टेबलेट वितरण शिरकत कर रही भाग प्रमुख पूजा नेगी ने बताया कि भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों मे हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। भारत के वर्तमान में 65 हजार गांवों के 26 लाख वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है। कहा कि टेबलेट मिलने के बाद अब इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी डिजिटल इंडिया से जुड़ जाएंगे। इस दौरान रामस्वरूप, राकेश उनियाल, नरेश नौटियाल, नरेश नौटियाल, राजो देवी, सरिता देवी, रक्षा तोमर, नीतिका, पूनम आदि मौजूद रहे।