एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला नदी में बहे सगे भाइयों का कोई सुराग

टिहरी। बीते रविवार को अलकनंदा नदी में बहे सगे भाई अभिषेक और आदेश का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें गंगा नदी में लगातार सर्च अभियान चलाये हुए हैं। अलकनंदा नदी की तेज धारा में बहने वाले सगे भाइयों का शनिवार शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। अपने लाडलों के मिलने की आस में अभी भी मां संगीता देवी और पिता हीरालाल मिश्रा ने आस नहीं छोड़ी है। वहीं पुंडल गांव और बाह बाजार के युवाओं का एक दल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ लगातार सर्च अभियान में लगा है। थाना प्रभारी बाह सुनील पंवार ने बताया कि बच्चों की तलाश में गंगा के गहरे स्थानों पर गोताखोरों द्वारा तलाशी की जा रही है, साथ ही गंगा किनारे पैदल चलकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत थाना मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला में भी सूचना दी गई है, तमाम कोशिशों के बाबजूद दोनों भाईयों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


Exit mobile version