अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

नई टिहरी(आरएनएस)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा व दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर कार्यवाही करते हुए सूचना तत्काल देने को कहा। उन्होंने आपदा में फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री और मेडिकल की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सावधानी बरतने, बंद सड़कों को शीघ्र खुलवाने, नगर और कस्बों में बंद नालियों को खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रसारित करने को भी निर्देश दिए कि आपदाकाल के समय में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। खतरे की संभावना को देखते हुए नदी तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से समय से पहले सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी अपील की है।


Exit mobile version