एक समान पेंशन को तत्काल लागू करे सरकार

ऋषिकेश(आरएनएस)। राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक आयोजित की। उन्होंने छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण करने, दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और एक समान पेंशन को लागू करने की मांग सरकार से की। रविवार को राज्य आंदोलनकारियों ने नगर निगम स्थित इंद्रमणि बडोनी हाल में बैठक आयोजित की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर सरकार को तुरंत निर्णय लेना चाहिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने की घोषणा कर चुके हैं, इसे तत्काल लागू किया जाए। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर शोक जताया गया। राज्य आंदोलनकारियों ने एक विद्यालय और एक मार्ग का नाम पूर्व कबीना मंत्री के नाम पर रखने की मांग की। मौके पर डीएस गुसाईं, बलवीर सिंह नेगी, गंभीर सिंह मेवाड़, गुलाब सिंह रावत, सत्य प्रकाश जखमोला, बेताल सिंह, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, प्रेम सिंह रावत, बृजेश डोभाल, जुगल किशोर बहुगुणा, वेद प्रकाश ढींगरा, सुशीला पोखरियाल, कुसुम लता शर्मा, प्रेम नेगी, उर्मिला डबराल, सुशीला बिष्ट, लक्ष्मी मेहर, रविंद्र कौर, भगवती चमोली, राम उनियाल, चैता कंडवाल, जयंती नेगी, पूर्णिमा बडोनी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version