एक साल से लापता युवक को परिजनों के सुपुर्द किया

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  करीब एक वर्ष से घर से लापता चल रहे उत्तप्रदेश निवासी युवक को धरासू पुलिस ने गत दिवस परिजनों के सुपुर्द किया। थाना धरासू से मिली जानकारी के अनुसार, गत 30 जुलाई 2024 को थाना धरासू पुलिस के अ.उ.नि. शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज गुलेरिया व कांस्टेबल अजय चंदेल को पैट्रोलिंग के दौरान रोड किनारे एक युवक संदिग्ध घूमता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने युवक को रोककर पूछताछ की। युवक मानसिक रूप से कमजोर था, वह कुछ भी बताने मे असमर्थ था। पुलिस जवानों द्वारा युवक को थाने पर लाया गया। युवक के जेब से एक मोबाइल नम्बर मिला, जिस नम्बर पर पुलिस ने संपर्क किया। उत्तरप्रदेश, महाराजगंज सुगौली निवासी भीम ने फोन से बातचीत में बताया कि 20 वर्षीय रोहित गौड़ उनका पुत्र है, जो मानसिक रुप से कमजोर है और नवम्बर 2023 से घर से लापता है। जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा स्थानीय थाने को भी गुमशुदगी की सूचना दी गयी। पुलिस ने युवक के परिजनों को थाना धरासू का पता देकर बुलाया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक वर्ष से खोये बेटे को पाकर परिजन काफी खुश नजर आए।


Exit mobile version