एक माह से धरने पर बैठे दंपति की कोई नहीं ले रहा सुध

काशीपुर। तहसील परिसर में धरने पर बैठे दंपति का कोई सुधलेवा नहीं है। दंपति ने रिश्तेदारों पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। आरोप है राजस्व प्रशासन ने ठीक से भूमि की नपाई नहीं की। कहा जब तक भूमि की ठीक से नपाई नहीं होती, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। दंपति को धरने पर बैठे 30 दिन हो गए हैं। लेकिन, कोई भी नेता या अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहा है।
ग्राम राजपुर निवासी भोपाल सिंह अपनी पत्नी मुन्नी संग पिछले कई वर्षों से गांव के प्राइमरी स्कूल में रह रहा था। शिक्षा विभाग ने उसे स्कूल से निकाला तो पिछले साल उसने गांव में भूमि खरीद ली। आरोप है भोपाल के सगे भाई के साले ने उस भूमि पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर वह मारने पीटने पर उतारू होता है। इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की तो तहसीलदार बीसी आर्य ने पुलिस पहरे में नपाई कराई। लेकिन, कोई कार्रवाई न होने पर दंपति तहसील के सामने धरने पर बैठ गया। दंपति के समर्थन में जनहित समिति के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण भी आ गए। ग्रामीण भोपाल सिंह ने कहा खतौनी में उसके नाम भूमि दर्ज है। इसके बाद भी आरोपी उसे कब्जा नहीं दे रहे हैं। उसने तहसील प्रशासन पर भी आरोप लगाया। चेताया जब तक उसे भूमि पर कब्जा नहीं मिलता है, तब तक वह पत्नी संग धरना देता रहेगा। वहीं, तहसीलदार ने कहा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट से निर्णय के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।