27/10/2022
एक लाख रुपये से अधिक की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की। स्मैक की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एसआई अनीश आलम ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ छोटा बैराज के समीप ट्रांसपोर्ट नगर के पास बंबाघेर निवासी जावेद एवं हिमांशु को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई। टीम में कॉस्टेबल विजेंद्र सिंह, हेमन्त सिंह, गगन भंडारी और संजय सिंह भी शामिल रहे।