अल्मोड़ा के 3 युवक एक लाख 35 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं को बर्बाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
25 अक्टूबर को उपनिरीक्षक नेहा राणा प्रभारी चौकी बेस तथा उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान तिनाराधार खत्याड़ी अल्मोड़ा के पास वाहन संख्या UA01-6550 आल्टो कार को चैक करने पर वाहन में सवार निहाल पुत्र नदीम निवासी जोशीखोला कोतवाली अल्मोड़ा के पास से 4.95 ग्राम, फरमान पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी राजपुरा अल्मोड़ा के पास से 3.13 ग्राम तथा वसीम शाह पुत्र मकसूद शाह निवासी करबला अल्मोड़ा के पास से 3.27 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि उक्त तीनो अभियुक्त नशा करने के उद्देश्य से हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर ला रहे थे, पकड़ में आने पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी-11.35 ग्राम स्मैक
कीमत- 135500.00 रूपये
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल-
उपनिरीक्षक नेहा राणा (प्रभारी चौकी बेस)
उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा
आरक्षी विरेन्द्र सिंह
आरक्षी गोविन्द सिंह