एक किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की टीम ने एक किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनुसार पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार की शाम मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की टीम ने रेलवे रोड पुलिया ढालवाला के पास एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नरेश पुत्र कप्तान निवासी राजीव नगर, डोईवाला के रूप में हुई है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि चरस की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।