
रुड़की। लक्सर-रुड़की मार्ग पर शुक्रवार रात चोरों ने कई दुकानों के शटर तोड़कर और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात के समय चोरों ने नितिन वर्मा के बीज भंडार, राकेश गर्ग के बीज भंडार, रामकुमार के प्रोविजन स्टोर, मंगता हसन के प्रोविजन स्टोर, सादिक के प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदारों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।