एक ही रात में पांच दुकानों के ताले तोड़ चोरी

रुड़की। एक ही रात में चोरों ने एक साथ पांच दुकानों के ताले चटका दिए। चोर दुकानों से लाखों रुपये का माल समेटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानों की जांच पड़ताल की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रुड़की निवासी राजीव जैन की पनियाला रोड पर टीन चादर की दुकान है। शनिवार रात चोरों ने गल्ले से 15 हजार और अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि गोपाल गार्डन से एक ऑटो में रखे टेंट के सामान पर हाथ साफ किया। दो निर्माण सामग्रियों की दुकानों के भी ताले तोड़े गए। जहां से काफी सामान चोरी किया। साथ ही एक मोबाइल की दुकान से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर लिए। एक ही रात में पांच वारदातें होने से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौकों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version