एक ही प्लॉट का दो बार बैनामा करने पर विवाद

रुड़की। कस्बे के व्यक्ति ने रिहायशी प्लॉट एक बार बेचकर दाखिल खारिज होने के बाद धोखाधड़ी से दूसरी बार किसी अन्य को बेच दिया। पहली बार के खरीदार ने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कराया, पर दूसरे के खरीदार ने निर्माण ध्वस्त कर दिया। पहले पक्ष के लोगों ने 20-25 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
लक्सर कोतवाली के गांव बहालपुरी निवासी प्रदीप कुमार, सुभाषचंद व अरविंद कुमार एक ही परिवार के हैं। कई साल पूर्व उन्होंने लक्सर के व्यक्ति से रायसी रोड पर रिहायशी इलाके में एक, एक हजार वर्गफुट के तीन प्लॉट खरीदे थे। बैनामा कराने के बाद राजस्व अभिलेखों में प्लॉट तीनों खरीदारों के नाम दर्ज हो गए। पिछले दिनों उन्होंने नींव भरनी शुरू की, लेकिन लक्सर के मुबारिकपुर व खानपुर के बादशाहपुर के कुछ लोगों ने काम बंद करा दिया। पता चला कि बेचने वाले ने वही तीनो प्लॉट धोखाधड़ी करते हुए उनको दूसरी बार बेच दिए हैं। बाद में दोनों पक्षों ने बेचने वाले से संपर्क किया तो उसने दूसरी बार के खरीदारों का पैसा लौटाने का वादा किया। इस पर तीनों पक्षों में समझौता हो गया। समझौते के बाद प्रदीप आदि ने 5 फरवरी से निर्माण शुरू करा दिया। आरोप है कि निर्माण शुरू होने के दस दिन बाद दूसरे पक्ष के करीब 35 लोग वहां पहुंचे और काम कर रहे मजदूरों को हथियारों के दम पर वहां से भगा दिया। इसके बाद उन्होंने प्लॉट की चारदीवारी व उसमें लगा लोहे का मेन गेट भी ध्वस्त कर दिया। तीनों खरीदारों ने लक्सर कोतवाली वहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।