सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना ईद उल अजहा

रुडकी। ईद उल अजहा का त्योहार पिरान कलियर सहित देहात क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। मस्जिद में केवल पांच लोगों ने ही नमाज अदा की। इस मौके पर नमाजियों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ की। पिरान कलियर सहित आसपास के देहात क्षेत्र के इलाकों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और गाइड लाइन के अनुसार ईद मनाने की अपील की थी। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। मस्जिदों में केवल गाइडलाइन के अनुसार पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने कुर्बानी की। इस दौरान उलेमाओ ने ईद उल अजहा को शांति और सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की। कलियर एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि ईद उल अजहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!