ई-ग्रन्थालय से जुड़ेंगे प्रदेश के सभी मेडिकल व नर्सिंग कालेज

देहरादून। राज्य के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज ई-ग्रन्थालय से जुड़ेंगे। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले शत प्रतिशत स्टूडेंट का ई-ग्रन्थालय में पंजीकरण होगा। इसके जरिए मेडिकल स्टूडेंट देश भर के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध पुस्तकों, शोध पत्रों और पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकेंगे।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यमुना कालोनी आवास में हुई समीक्षा बैठक में कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर जल्द प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल कालेजों, नर्सिंग कॉलेजों को भी ई-ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा। मेडिकल शिक्षण संस्थानों के ई-ग्रन्थालय से जुड़ने से मेडिकल एवं नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को इसके माध्यम से कैटलागिंग की आधुनिक डिजिटल सुविधा मिलेगी। इसके साथ साथ विभिन्न मेडिकल कालेजों, नर्सिंग कालेजों में उपलब्ध बेहतर पुस्तकें, शोध पत्रों एवं पत्रिकाओं सहित पठन पाठन के अन्य संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षण संस्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी अनिवार्य कर दी गई है। उत्तराखंड के तमाम शिक्षण संस्थानों में एनआईसी के सहयोग से ई-ग्रन्थालय स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिये एनआईसी अलग से एक पोर्टल तैयार करेगी। जिसमें मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद इसमें मेडिकल स्टूडेंट का पंजीकरण होगा। उच्च शिक्षा विभाग के तहत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना कर दी गई है। इसमें 21 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो एमके पंत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version