द्विगु वाटर फाल में डूबने से दून के किशोर की मौत
नई टिहरी। द्विगु वाटर फाल ल्वार्खा में नहाते वक्त डूबने से देहरादून के किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह के वक्त कंट्रोल रूम को युवक के द्विगु वाटर फाल में डूबने की सूचना मिली। बताया गया कि युवक साथियों के साथ धनोल्टी क्षेत्र में घूमने आया था। सहस्रधारा देहरादून का रहने वाले किशोर रोहित रावत (16) पुत्र राकेश रावत नहाते वक्त द्विगु फाल में उतरने के दौरान यकायक डूब गया। साथियों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये। वाटर फाल में युवक की डुबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेसक्यू अभियान शुरू किया, थोड़ी ही देर में युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव का पंचनामा भरकर परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गई है।