द्वारीखाल में खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

पौड़ी। विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत खेल मैदान डाडामण्डी में ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने शुभारंभ किया। इसमें एथेलिटिक्स कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, 600मी दौड़ का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में 600 मीटर दौड़ का शुभारंभ प्रमुख महेंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें बालिका वर्ग में पूजा काण्डाखाल, प्रथम, तनिषा जमेली, द्वितीय, एवं सुमिरन सिरांई तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, बालक वर्ग में 600 मी दौड़ में कृष्णा रावत प्रथम, अनुज डाबर द्वितीय और सुजन किनसूर तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणा द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।