द्वाराहाट: थानाध्यक्ष अजय साह ने बढ़ाया कदम, जरूरतमंद गरीब परिवारों को दिया राशन

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: देश में कोरोना का कहर चल रहा है, देश के साथ साथ कोरोना अब गाँवो को भी अपनी चपेट में ले चुका है, उसके बाद से लोग अपने घरों में बंद होने के लिए मजबूर हो गए। कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग बाहर नहीं जा सकते तो ऐसी स्थिति में बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद है। पुलिस अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रही है। नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है तथा ‘मित्रता सेवा सुरक्षा’ का जज़्बा दिल में लिये जरूरतमंदों की मदद को तत्पर है। आज इस कोरोना काल मे थाना द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अजय साह ने भी एक कदम बढ़ाया और गरीब जरूरत मंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया। बता दें कि थाना द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अजय साह ने जरूरतमंदों को जरुरत का सामान राशन आदि उपलब्ध करा रहे हैं। आज उन्होंने भौरा क्षेत्र के विधवा महिलाओं, निर्धन परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। वर्तमान समय मे कोरोना काल के कारण गरीब और मध्य वर्गीय परिवारों के लिए संकट भरा है, जिसके चलते उन सभी परिवारों को भी राशन मिल सके इसके लिए उनका प्रयास जारी है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)