द्वाराहाट क्षेत्र में तेंदुवे के आतंक से भयभीत ग्रामीण

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तेंदुए का आतंक बढ़ते जा रहा है थमने का नाम नहीं ले रहा है। रानीखेत के सिंगोली, खनियां, कुणकोली, कारचूली सहित तमाम स्थानों पर तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया है। दिनदहाड़े तेंदुआ लोगों पर झपटने का प्रयास कर रहा है। यहां बीते गुरुवार को द्वाराहाट में दो गोशाले तोड़कर तेंदुए ने दो बकरियों को निवाला बना लिया। वहीं, एक आंगन से कुत्ते को उठा ले गया, पास खड़ी छोटी बच्ची हमला होने बाल बाल बची। द्वाराहाट के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक जारी है। मल्ली मिरई में तेंदुए ने हंसी देवी के गोशाले का दरवाजा तोड़कर बकरी को निवाला बना लिया। ग्रामीणों के शोरगुल मचाने के बाद तेंदुआ वहां से भागने में कामयाब रहा। दिन दहाड़े तेंदुआ घरों और गोशालों में घुस रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति भारी आक्रोश है। द्वाराहाट में ही देव राम की बकरी को भी तेंदुआ गोठ से उठा ले गया, रात्रि में कुत्ते पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। वहां एक छोटी बच्ची भी मौजूद थी, जो हमले में बालबाल बची। इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण काफी परेशान हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य रतन कुमार ने रेंजर को ज्ञापन भेजकर इन क्षेत्रों में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र तेंदुए नहीं पकड़े गए तो ग्रामीण वृहद आंदोलन शुरू कर देंगे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


शेयर करें